ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी भारत में

ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी भारत में: शिक्षा क्षेत्र की नई क्रांति

भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत अब ब्रिटेन की चर्चित यूनिवर्सिटीज़ के भारत में कैंपस मौजूद रहेंगे। Southampton University ने गुरुग्राम में देश का पहला फ़ुल-फ्लेज्ड कैंपस शुरू किया है, जिसके पहले सत्र में ही 800 से ज्यादा आवेदन आए और 200 विद्यार्थियों को दाखिला मिला। Liverpool, York, Aberdeen, Bristol जैसी यूनिवर्सिटीज़ भी जल्द मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों में अपने पाठ्यक्रम-केन्द्र खोलेंगी।

image 12

इन विदेशी कैंपसों में वही डिग्री, वही पाठ्यक्रम और वैसी ही मान्यता मिलेगी जैसी UK में मिलती है। स्टुडेंट्स को UK-मलेशिया कैम्पस विज़िट की सुविधा भी रहेगी—जिससे शिक्षा का अंतरराष्ट्रीय स्तर का लाभ भारत में रहकर मिल सकेगा। यह कदम भारतीय शिक्षा को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूत बनाएगा व विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा।

  • सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के चलते यूके की 5 टॉप यूनिवर्सिटी ने भारत में कैंपस खोलने की औपचारिक शुरुआत कर दी है
  • University of Southampton ने गुरुग्राम में अपना कैंपस इस अगस्त से शुरू किया है — यह भारत में पहला ब्रिटिश कैंपस है। पहले सत्र के लिए 800+ आवेदन आए, जिनमें 200 विद्यार्थी चुने गए हैं।
  • Liverpool, York, Aberdeen और Bristol Universities भी अगले शैक्षणिक वर्षों में मुंबई और बंगलुरु जैसे शहरों में कैंपस खोलने की तैयारी में हैं।
  • इन विश्वविद्यालयों के कोर्स व डिग्रियां, उसी क्वॉलिटी और मान्यता के साथ मिलेंगी जो छात्रों को UK में मिलती हैं। Southampton के छात्र UK या मलेशिया में भी एक वर्ष का अध्ययन कर सकते हैं

    Read more..

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *