मुंबई व ठाणे में “ऑरेंज अलर्ट”; वहीं गोवा और कोकण में “रेड अलर्ट” — 24 व 25 जुलाई को भयंकर बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी।
कर्नाटक, गुजरात (विशेष रूप से सौराष्ट्र और कच्छ), ओडिशा, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों व मध्य भारत के कई हिस्सों में 30 जुलाई तक भारी से अति-भारी वर्षा की उम्मीद।

दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और पंजाब-हरियाणा में भी 25-30 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज़ बारिश और हल्की-फुहार होती रहेंगी।
मानसून के चलते कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का जोखिम भी जताया गया है